common sexual health problems and their Ayurveda Indian remedies and homeopathic medicines

All About Ayurveda, Ayurveda Herbs and Indian Ayurveda Home Remedies

Welcome to Biovatica.Com

All About Ayurveda, Ayurveda Herbs and Indian Ayurveda Home Remedies

img

Ayurveda Sexual Health
Ayurveda Sexual Health sexual healthsexual health

On this page we are listing some common sexual health problems and their Ayurveda Indian remedies and homeopathic medicines... :

 

1) Premature Ejaculation (PE) Ayurveda remedy for Premature Ejaculation is
veerya Stambhan vati
veerya Stambhan vati

2) Erectile Dysfunction(ED)- Ayurveda Indian home remedies for Erectile dysfunction are Shilajit, Vigojem tablet and Kaam Chudamani ras

Shilajit (also spelled Shilajeet) - In almost all ancient Ayurvedic books, importance and characteristics of Shilajit is mentioned as a source of virility and vigour for Men. Vigojem tablet treats the weakness of penis and provide strength to male sexual organ. It cures the problems related to low sex drive, low libido, premature ejaculation, disinterest in sex and overall erectile dysfunction. Regular usage of vigojem tablet increases sexual power in men and treats all problems related to erectile dysfunction in men. Kamchudamani Ras is the king of all remedies of the treatment of erectile dysfunction. Continuous usage of 2-3 months cures all ED problems and impotence in men and provides sufficient sexual energy, vigour and overall sexual health benefits.

ShilajitVigojem tabletKaam chudamani ras

3) Low sperm count - Ayurveda remedy for low sperm count is known as "Vidaryadi Churna "

4) Low sex drive- Ayurveda remedies for low sex drive are divya rasayan vati and Ambar Kasturyadi vati
divya rasayan vatiAmbar Kasturyadi vati

Sexual weakness

Due to bad company since childhood, some boys and girls indulge in sexual activities at an early stage of life and do unnatural sexual activities like masturbation and anal sex. These boys and girls find themselves sexually weak after marriage. Even after marriage some man and woman feel they are becoming impotent due to excessive sexual activities and too much lustfulness. Initially they don't feel any weakness hence they keep doing excessive sexual behaviours. They don't realize that they are spending too much from their stock of sexual energy and sexual power. Bodies of these people don't develop properly, such students can't concentrate on their studies, there mind and body become filled with disappointments and they lose interest and excitement in all fields of life. All these symptoms appear due to sexual weakness. Here we are listing some homeopathic medicines which are used depending on certain symptoms in the treatment of problems related to sexual weakness and overall sexual health.

1)  Agnus Castus 30

Misuse of sexual organs through masturbation or by other means brings sexual problems like looseness in penis, impotence, low sex drive, no sex drive and not much movement in sexual organ (this condition is often seen in middle, older age). The people, who do excess in their youth, do keep sexual desires ue to their nature, but become physically incapable of fulfilling their sexual desires. Agnus Castus is the best medicine for such elderly men. For these symptoms, 10-12 medicines of Agnus Castus 30 should be taken in the morning. Using this medicine with selenium and Caladium makes it even more effective.

Agnus Castus 30 Agnus Castus 30 Agnus Castus 30

2)   Selenium 30

Due to neurological weakness and intolerance to tiredness, looseness in body due to weakness, mental tiredness, excess of sexual desire but weakness in physical power or ability, presence of hard cub or constipation, tendency of body hotness, auto ejaculation of semen in little libido etc. In all these sexual health problems, taking 10-15 pills of Selenium 30 is beneficial.
Selenium 30

3)  Acid Phos 30

This medicine is good for the patients affected with mental shock, stress and worry. Impotence or erectile dysfunction caused by such mental conditions, impotence cause by long term masturbation, initial feeling of mental weakness turning into physical weakness, sulting of neurological and nerves system, body has become cold, feeling comfort only is resting or sleeping, suffering from recurrent nocturnal emissions.. . In all these sexual health problems, 10-15 pills of Acid Phos 30 should be taken.
Acid Phos 30

 

One of the homeopathic medicine practitioners Biovatica.Com has spoken to has said that she has successfully made her patients take these medicines in different combinations (as per symptoms in problems related to sexual health) and has seen excellent results. She had advised to take these medicines in the dosage as detailed below:-

-- Acis Phos in the morning, after 4 hours Selenium, and after another 4 hours Agnus Castus should be taken. Like this, one dose of each medicine should be taken daily. 10-12 pills are taken in a single dose and kept in mouth for melting. Mouth should be clean during the time of taking homeopathic medicine . Nothing should be eaten half an hour before and after taking homeopathic medicines for sexual health. This rule is a common rule of taking homeopathic medicines. All the 3 medicines should be taken regularly until desired benefit has been achieved.

4) Caladium 30
Caladium 30

Weak mind, weak memory, forgetful nature, suspicious mood, excessive sexual-activities and habit of masturbation causes such situation where sexual desire is very strong but body is incapable, There is no sexual excitement even after hugging the sexual partner, there is excitement in semi-conscious state of sleep but excitement instantly go away after waking up; in such situations, Caladium 30 should be taken until desired results are achieved. This medicine also helps in quitting smoking habit; regular use of Caladium 30 kills the urge to smoke.

5) Nuphar Luteum
Nuphar Luteum

There are certain primary symptoms for the use of Nuphar Luteum. Total loss of libido or sexual desire, mentality of being impotent, lifelessness and looseness in sexual organ, flow of lubricious water while urinating, ejaculation of semen during excreting, feeling of pain in testicles and penis, are the common symptoms which require the use of Nuphar Luteum. To treat these symptoms, 6 drops of 6-6 power each of the primary essence of Nuphar Luteum (Mother tincture) should be taken in half cup of water every morning and evening until the desired results are achieved.

6) Lycopodium
Lycopodium

Patient of this medicine shows these symptoms – extremely emotional, suspicious, irritable, stiff, lack of self confidence, loner, tired, lack of life force, loose sexual organ, lack of sexual excitement, no libido and weakness of sexual organ due to excessive sexual behaviour in past. Especially for the middle-aged or elderly people, this medicine is exclusively effective. According to dr. Nash, men who do second marriage in middle age and are unable to satisfy the sexual requirements of younger wife, this medicine works as a miracle. They can get sexual health benefit from a single high dose use of this medicine. This medicine is the best friend of middle aged and elderly men.

7) yohimbinum
yohimbinum

Yohimbinum is regarded as one of the best and greatest homeopathic medicines for the treatment of impotence or other problems related to sexual health. But patients of acidy and ulcer should not take this medicine. Take one part of the prime essence (mother tincture) and 100 part of water (1% medicine) and fill it in a bottle. Dropping 8-10 drops of this solution in mouth daily for few days brings back the lost sexual power and sexual energy. Yohimbinum is also a very good medicine for increasing blood circulation and quantity of milk in women's breasts. Dosage and taking method is same as detailed above for them too.

आज की सर्वाधिक व्याप्त यौन समस्याओं में प्रमुख समस्या पर्याप्त पौरुषबल का आभाव है जिससे क्षीणता , शीघ्रपतन, नपुंसकता, दौर्बल्य, थकावट, शैथिल्य और स्तम्भनशक्ति की कमी आदि बीमारियां जन्म लेतीं हैं. ऐसा होने में मुख्य कारण होता है बचपन से बुरी आदतों का शिकार होना. इन बिमारियों से ग्रस्त पति-पत्नी का दाम्पत्य जीवन बड़ा नीरस , खिन्नतापूर्ण, दुखी और ग्लानियुक्त हो जाता है जिसका बुरा प्रभाव उनके व्यवहार,आचरण, शरीर और स्वास्थ्य पर भी पड़ता है.
बहुत सोच-समझकर हमने यह निर्णय लिया है की विवाहित और अविवाहित पुरुषों को बहुत जरूरी मुद्दों पर मार्गदर्शन देना ही चाहिए. अतः मर्यादा और शिष्टता का पूरा ध्यान रखते हुए , हम आपके अपने biovatica .com में हम बहुत संयमित शैली और सांकेतिक भाषा में इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं.
विवाहित युवक की ज्वलंत समस्या है स्तम्भनशक्ति का अभाव. यूँ हमें ऐसे भी रोगियों के इमेल्स मिलते रहते हैं जो अविवाहित हैं फिर भी इस बीमारी से ग्रस्त बने हुए हैं. अविवाहित होते हुए भी उन्हें इस बीमारी का अनुभव हुआ है या हो रहा है यही उनके चरित्र का परिचायक है. biovatica .com में ढेर सारे बल पौरुषवर्धक नुस्खे और उन्हें बनाने की विधियां दी जाती रही हैं ताकि उनका सेवन कर स्वास्थ्यलाभ लिया जा सके पर इन नुस्खों का प्रयोग करने से पहले कुछ बातों को समझ लेना निहायत ज़रूरी है. इस आर्टिकल को पढ़ कर इस बात को भली-भाँती समझना जरुरी है की औषधि सेवन से अधिक सुदृड़ मनोबल का होना ज्यादा जरुरी है. अतः इस मामले में कुछ बातों को ठीक से ख्याल में रखना होगा.
स्तंभनकारी नुस्खे की मांग आज सर्वाधिक रूप में की जाती है पर स्तंभनकारी औषधियों को प्रयोग करने के लिए , पहले पौष्टिक औषधियों और आहार का सेवन कर शरीर को बलवीर्ययुक्त कर लेना बहुत जरुरी होता है. शीतकाल में ३-४ माह तक अच्छे पौष्टिक आहार और वाजीकारक औषधियों का, नियम और परहेज के साथ, सेवन करके पहले शरीर में पर्याप्त मात्रा में बलवीर्य की वृद्धि और पूर्ती कर लेना चाहिए. इसके बाद ही स्तंभनकारी योग का सेवन करना उपयोगी व् मअभ्प्रद रहेगा वरना उलटे नुकसान ही होगा. आयुर्वेद शास्त्र का कहना है की शरीर में बल पौरुष के अभाव में स्तंभन की दवाएं काम नहीं करतीं अतः पहले वाजीकरण करने वाली श्रेष्ठ औषधियों का सेवन करके शरीर को पुष्ट और बलवान बनाना चाहिए.

हमारे पास ऐसे हज़ारों इमेल्स आते रहते हैं जिन्हें भेजने वाले बड़े ही अनुरोधपूर्वक ऐसी शर्तिया दवा बताने का आग्रह करते हैं जिसके सेवन से शीघ्रपतन की बीमारी से तुरंत छुटकारा मिले और पर्याप्त समय तक स्तंभन हो सके. ये लोग चाहते हैं की भले ही कितना ही पैसा खर्च हो जाए पर नुस्खा ऐसा हो की लेते ही चमत्कार कर दिखाए.किसी को मूर्ख बना कर ठगना अलग बात है पर हक़ ईमान की बात ये है की पर्याप्त और स्वाभाविक ढंग से स्तंभन तभी होता है और हो सकता है जब शरीर पर्याप्त रूप से बलवीर्ययुक्त, पुष्ट व् सशक्त हो, वीर्य शुद्ध और उष्णता रहित हो, साथ ही पुरुष मानसिक रूप से शुद्ध और उच्च मनोबल वाला हो.

यौन रोग के रोगी की सबसे अच्छी दवा है मानसिक शक्ति और प्रसन्नता. मन की उमंग, मन का उत्साह. माफ़ कीजिये! मुर्दादिल लोगों के बस का खेल नहीं है यह. ज़िन्दगी ज़िंदादिली और जवानी जोश का नाम है. मन को निराशा, शोक, आशंका और चिंता से बचाकर रखना बहुत लाभकारी साबित होता है. यह यौन-क्रियाएं मन से ही संचालित और नियंत्रित होती हैं. तन के स्वस्थ होने से ज्यादा मन का स्वस्थ होना ज़रूर है. मन ही मरा हुआ, ग़मज़दा और निराश हो जाए तो यौन-शक्ति क्षीण होगी ही. इतने विस्तार से अपनी बात कहने का तात्पर्य यह है की हम यौन रोग के रोगियों की आँखें खोल देना चाहते हैं . यौन रोगों के रोगियों को सावधान कर देना चाहते हैं की जल्दी और तेज़ असर करने वाली दवाइयों के चक्कर में पैसा व् स्वास्थ्य नष्ट न करें. जितना पैसा आप ऐसी दवाइयों पे खर्च करना चाहते हैं उतना अपने आहार को पौष्टिक व् बलवर्धक युक्त रखने में करें. पाचन शक्ति ठीक रखें, योगासन और व्यायाम करें और खूब तरमाल बादाम, पिश्ते, घी, दूध , फल इत्यादि का सेवन करें तो फिर आपको दवा की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी. दवा इलाज के बजाये यौन रोग से बचाव करना अच्छा होता है. यौन रोगों को दूर करने के लिया औषधि से ज्यादा अपनी मानसिक स्थिति और खुराक को ठीक करने की सख्त ज़रूरत होती है.

अतः biovatica .com में दी गयी बलवर्धक औषधियों के सेवन से पहले और साथ-साथ यानि औषधियों का सेवन करते हुए निम्नलिखित नियमों का पालन अवश्य करें वार्ना आपको लाभ के बजाये निराश ही हाथ लगेगी और आप इन औषधियों को भी बेकार और गुणहीन कहने लगेंगे. याद रखें, चिकित्सा और औषधि कितनी भी अच्छी हो यदि रोगी पथ्य-अपथ्य का विधिवत पालन नहीं करेगा तो लाभ नहीं उठा सकेगा . ये हितकारी नियम निम्नलिखित हैं.

१) स्तम्भनशक्ति का अभाव आज की प्रमुख यौन बीमारी है और वे दंपत्ति सौभाग्यशाली हैं जो इस अभिशाप से मुक्त हैं. जैसे कमजोर गुस्सा ज्यादा करता है क्योंकि उसमे सहनशक्ति नहीं होती है वह झट से आपे से बाहर हो जाता है उसी प्रकार शरीर में पर्याप्त शुक्रबल न होने से, कमज़ोर शरीर वाले, झट से उत्तेजित हो जाते हैं और आपे से बाहर होकर शीघ्रस्खलन का शिकार हो जाते हैं अतः शुक्रल (वीर्य पैदा करने वाले ) पदार्थों को पर्याप्त मात्रा में प्रति दिन अपने आहार में लेना चाहिए ताकि शुक्रबल क्षीण न हो.

२) शरीर में अतिरिक्त उष्णता इकट्ठी होते रहने से वीर्य दूषित,पतला और उष्ण हो जाता है जिससे स्खलन जल्दी हो जाता है.देर तक जागने , अधिक गर्म व् तेज़ मिर्च मसालेदार,तले हुए, खटाई और अपच करने वाले पदार्थ सेवन करने, शोक, चिंता और क्रोध से मन मलिन रखने, कब्ज़ रहने , पाचन ठीक से न होने, हमेशा कामुक विचार रखने आदि कारणों से शरीर में उष्णता बढ़ती है. अतः इन सबसे बचना चाहिए.

३) उष्णता के रोगी को शीघ्रपतन के साथ ही स्वप्नदोष होने की शिकायत हो जाती है. ऐसे व्यक्ति को एनिमा द्वारा या हल्का जुलाब (मृदुविलोचन) लेकर पहले पेट का मल साफ़ करना चाहिए और रोज़ रात को बालहराड़ का १ चम्मच चूर्ण पानी के साथ लेते रहना चाहिए ताकि पेट साफ़ होता रहे.
४) पेट साफ़ होने व् गर्मी काम करने के लिए शीतलचीनी (कबाबचीनी) का चूर्ण एक सप्ताह तक ३-३ घंटे से यानि दिन में ४-५ बार ३ ग्राम मात्रा में फांक कर ठंडा पानी पियें. इससे पेशाब बार-बार होगी तो उसे रोकें नहीं. जिन्हें स्वप्नदोष होते हो उन्हें सोते समय कबाबचीनी का ३ ग्राम चूर्ण १ चम्मच शहद में मिला कर १५-२० दिन सेवन करना चाहिए. शहद न हो तो पानी से ही फांक लें. इस प्रयोग से स्वप्नदोष और शीघ्रपतन के रोगियों को बहुत लाभ होता है. लाभ न होने तक सेवन करते रहें.

५) स्तंभन ठीक से हो इसके लिए थकावट, प्यास, दर्द, और आलस्य से शरीर पीड़ित न हो ये अति आवश्यक है.
६) अनावश्यक और बेवक़्त कामुक विचार न किया करें. कामुक साहित्य या वेबसाइट्स न देखें. मानसिक मैथुन का दुष्प्रभाव शारीरिक मैथुन से ज्यादा होता है.
७) मन से ये विचार , भय या आशंका निकल देना चाहिए की स्तंभन नहीं हो सकेगा. मन को निश्चिन्त , शंका रहित और प्रसन्न रख कर ही सहवास करना चाहिए.
८) मन जितना स्थिर और शुद्ध रहेगा, स्तंभन शक्ति उतनी ही ठीक काम करेगी.